10 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 9 से 120 हुआ, देर रात 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले

इंदौर में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई। खजराना की 65 वर्षीय महिला ने सुबह दम तोड़ दिया। वहीं, मोती तबेला निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई, जिनकी जांच रिपोर्ट बुधवार रात आई थी। जबकि देर रात यहां 14 नए पॉजिटिव मरीज भी मिले हैं। इधर भोपाल में गुरुवार को 65 जमातियों की रिपोर्ट आई है, इनमें 4 काेराेना पाॅजीटिव मिले हैं। इनमें से तीन म्यांमार के हैं, जबकि एक ओडिशा का। आईएएस अफसर जे विजय कुमार भी संक्रमित हुए हैं। जबलपुर में 1 और पॉजिटिव मिला है। भोपाल में 9 मरीज हो गए हैं। 


गुरुवार को ऐशबाग की रहमानिया मस्जिद और श्यामला हिल्स की अहाता रुस्तम खां मस्जिद के एक किमी क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है। श्यामला हिल्स के कंटेनमेंट दायरे में सीएम हाउस भी आता है। 


Popular posts
गौतम गंभीर की मदद पर केजरीवाल ने कहा- रुपयों की दिक्कत नहीं है, कहीं से पीपीई किट्स दिलवा दीजिए
अब तक 4 हजार 825 मामले: 8 दिन में पहली बार ऐसा हुआ जब संक्रमितों की संख्या कम हुई, एक दिन में 488 नए मामले सामने आए
दिग्विजय ने सीएम को लिखा पत्र, पंजाब की तर्ज पर मप्र में भी घर पहुंचे मिड डे मील
सरकार संभालने के बाद कोरोना केस बढ़ने पर शिवराज बोले- पहले न टेस्ट किट थी, न पीपीई और मास्क, आज बहुत कुछ है, जांचें भी तेजी से हो रहीं